मंहगाई व बढ़ते तेल के दामों पर सीपीआईएम का मंडी में प्रदर्शन

केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

उमेश भारद्वाज। मंडी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर मंडी की सेरी चांननी पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़
रहा है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है, जबकि आम जनता महंगाई के बोझ तले त्रस्त है। उन्होंने चेताया है कि अगर सरकार आने वाले दिनों में बढे हुए रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दामों को कम नहीं करती है, तो आम जनता को लामबंद कर के सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।