बिझड़ी ब्लाक की 52 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 1354 प्रत्याशियों ने किया आवेदन 

एसके शर्मा । हमीरपुर 
पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों के लिए बिझड़ी ब्लाक की 52 पंचायतों के 1354 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल में जिला परिषद सदस्यों व वार्ड पंचों के नामांकन पत्र सही पाए गए। जबकि एक ब्लॉक समिति सदस्य, एक प्रधान व एक उप प्रधान का आवेदन रद्द हुआ है। इनमें बड़सर पंचायत से एक पंचायत समिति सदस्य, समताना कलां पंचायत से एक प्रधान व सौर पंचायत से एक उपप्रधान का आवेदन रद्द हुआ है। अब 6 जनवरी को पता चलेगा कि कितने प्रत्याशी नाम वापिस लेते हैं और कितने जिला परिषद, बीड़ीसी, प्रधान, उप प्रधान व बार्ड पंच सदस्य मैदान में रहते हैं।
बताते चलें कि बिझड़ी ब्लाक में तीन दिन तक चली नामांकन पत्र भरने की प्राक्रिया के दौरान जिला परिषद के चार बार्डो में 35 प्रत्याशियों ने आवेदन किया हैं। जिसमें 18 पुरूष व 17 महिलाएं शामिल हैं। बार्ड नं. 11 करेर से 12, बार्ड नं. 12 बिझड़ी से 6, बार्ड नं. 13 बड़सर से 9, व बार्ड नं. 14 दांदडू से 8 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं। सबसे ज्यादा बार्ड नं. 11 करेर से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। बिझड़ी ब्लाक की 52 पंचायतों में से 25 बीडीसी सदस्य चुने जाएगें। इसके लिए 110 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जिसमें एक पंचायत समिति सदस्य का आवेदन रदद हुआ है। बड़सर पंचायत की सदस्य का नामाकंन वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण रदद हुआ है। अब बीडीसी के लिए 109 प्रत्याशी रह गए है। जिसमें 49 पुरूष व 60 महिलाएं शामिल हैं। वहीं बिझड़ी ब्लाक में 52 प्रधान, 52 उपप्रधान व 306 बार्ड पंच चुने जाएगें। ब्लाक की समताना कलां पंचायत से एक प्रधान पद के प्रत्याशी व सौर पंचायत से एक उपप्रधान पद के प्रत्याशी का आवेदन रदद हुआ है। अब 52 ग्राम पंचायतों के लिए 224 प्रधान, 313 उप्रधान व 670 बार्ड पंच के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बिझड़ी ब्लाक में तीन दिनों में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच के लिए 1209 नामांकन दर्ज हुए थे। उप प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज करवाए हैं। 6 जनवरी को नाम वापिस लिए जा सकेंगें, इसके उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। ब्लॉक की 52 पंचायतों में एआरओ नियुक्त कर दिए गए हैं। उधर कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि अभी तक 1354 प्रत्याशियों ने चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल में तीन आवेदन रद्द हुए है।