बैजनाथ में कांगेस ने किया पदयात्रा का स्वागत

कार्तिक। बैजनाथ
प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा किसानों व बागवानों के संघर्ष और पंचायती राज संस्थाओं , पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक अधिकार देने के समर्थन में शिमला से 28 दिसंबर को शुरू की गई पदयात्रा आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर तथा सह संयोजक सुमित खंना की अगुवाई में बैजनाथ पहुंची।
बैजनाथ कांग्रेस द्वारा पदयात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक किशोरी लाल, बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल व पदाधिकारियों तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया।
 राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश 28 दिसंबर से  कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शिमला से धर्मशाला तक की पदयात्रा पर निकला है ।
मंगलवार को बैजनाथ पहुंचे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि सभी इस पदयात्रा में शामिल होकर किसानों का भगवानों के विरुद्ध रची जा रही साजिश के चलते तीनों काले कानूनों का विरोध करें। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल,, मंडल अध्यक्ष विरेंदर जमवाल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। दीपक राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार से तीन सवाल है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी क्यों नहीं देना चाहती, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में किसानों को  न्यायालय जाने का अधिकार क्यों नहीं है। व आवश्यक वस्तु अधिनियम क्यों खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थान बहुत कमजोर है क्योंकि यह संविधान के 73 में व 74 में संशोधन को पूर्ण रुप से लागू नहीं किया गया है वित्त कार्यक्रम और कर्मचारी की व्यवस्था पंचायतों के पास नहीं है जिला परिषद व पंचायत समितियों के पास किसी प्रकार की ताकते नहीं है। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस बैजनाथ के सोशल मीडिया अध्यक्ष अमित शर्मा, रमेश चड्डा, पॢथी करोटी, मदन लाल, सतवंत शर्मा, सुरेश ठाकुर, तारा चंद, राजेंद्र ठाकुर, कुलवंत राणा, रवींद्र बिट्टू आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।