137 कैडेटस ने दी NCC ए सर्टिफिकेट परीक्षा

137 cadets gave NCC A certificate exam

उज्जवल हिमाचल। ऊना

बुधवार यानि आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा में एन.सी.सी. की ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कुल 137 कैडेट्स जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा, तियूड़ी, धमांदरी, तलमेहड़ा व के.वी. इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा के द्वितीय वर्ष के कैडेटस ने भाग लिया।

इस परीक्षा के तहत बच्चों को लिखित परीक्षा, हथियार परीक्षण, मैप रीडिंग और ड्रिल टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इस परीक्षा में उतीर्ण होने पर इन कैडेटस को ए सर्टिफिकेट दिया जाता है। विदित रहे की इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए कैडेट्स को स्कूल स्तर पर 2 वर्ष के प्रशीक्षण से गुजरना पड़ता है और कम से कम एक 10 दिवसीय वार्षिक प्रशीक्षण शिविर लगाना अनिवार्य होता है और द्वितीय वर्ष के अंत में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः हर आपदा से निपटने की तैयारी करें सुनिश्चित: SDM गोहर

इस मौके पर छठी हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी, एन.सी.सी. यूनिट ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर. के. सैनी (सेना मैडल), स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सुरिंदर कोंडल, एन.सी.सी ऑफिसर हरीश कुमार, प्रियंका जसवाल, जेसीओ सुनील कुमार हवलदार करतार सिंह, सोमेश कुमार, केयर टेकर हरदीप सिंह, सुमन कुमारी, रजनीश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।