हमीरपुर में 164 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला में सोमवार को 164 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 492 सैंपल लिए गए, जिनमें से 164 पाॅजीटिव निकले।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नादौन क्षेत्र में 8 लोगों, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर और अणु कलां में 5-5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।

गांव बलियाह, गरयाली और भढेड़ा में 4-4 लोग, नगेडा, बजूरी, गोपालनगर दड़ूही और लहड़ा में 3-3 लोग पाॅजीटिव निकले हैं। कृष्णानगर हमीरपुर, गांव सौलीं, हरसौर, मटवाड़, बडितर, महूं, धनेटा, ननावां, किटपल, लफरान, डिडवीं टिक्कर, भोटा, लाहलड़ी, सौटा, बरोहा, रकड़ियाल, रूहान, वार्ड नंबर-1 अणु, पक्का भरो, चबूतरा, टीहरा और कांगू में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इनके अलावा रामनगर हमीरपुर, भीड़ा क्षेत्र के गांव दसाई, बजरोल, ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव घुमारली, आलमपुर, मक्कड़, खंगालटा, सलाण, चकडाड, मसयाना, नघूं, भदरूं, हयोड़, कमलाह, झरेरी, कांगड़ा जिले के खुडियां, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, धमांदर, धर्मपुर के लौंगणी क्षेत्र के गांव ख्यालोग, धर्मपुर के ही गांव सेरपुर मोहीं क्षेत्र के गांव बाच, भबरों, नादौन के गांव कारली, कोट, मोहीं, भुक्कड़, लघेर, ढो, बाहनवीं, कड़ोहता, सरयाणा, अकराना, टिप्पर क्षेत्र के गांव भरेरी, मैहरे, बुधान, हेरू, घनसूई, मगनोटी क्षेत्र के गांव भगेड, जनैहन, कनकरी, रोपड़ी, पांडवीं, कोहली, डिडवीं, अमरोह, धवन, डुग्घा क्षेत्र के गांव लाहड़, चलोखर, अणु खुर्द, अणु, हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 वार्ड नंबर-7, वार्ड नंबर-10, वार्ड नंबर-2, पैहरवीं, बडियाणा, बड़ू, टौणी देवी, चुनाल, नेरी, सालवीं, कोटलू, ककड़ियार, झोखर, सरली, भारीं, सालवा और धार में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा हमीरपुर शहर के दो अन्य लोगों तथा जिला मंडी की एक महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।