रैला गांव में होगा 2 अस्थाई टीन के शेडों का निर्माण

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर रैला गांव में नुकसान का जायजा लेेते हुए।

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र की कांड़ी-बाड़ी पंचायत के रैला गांव में भूस्खलन की जद में आने से पूरे गांव को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया गया है। शुक्रवार को पूर्व सीपीएस एवं प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने रैला गांव में पहुंचकर सभी प्रभावितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। वहीं सोहन लाल ठाकुर ने मौके पर सभी प्रभावितों की सुविधा के लिए फौरी-तौर पर अस्थाई शेड बनाने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावितों के लिए दो टीन शेड का निर्माण करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ेंः वैश्वीकरण के युग में भारत प्रगति के पथ परः डॉ. प्रदीप कुमार, अर्थशास्त्री

उन्होंने कहा कि रैला गांव अब लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं है। आपदा से नुकसान होने के कारण लोग खुले में रहने को मजबूर हैं। इसलिए दो अस्थाई शेड का निर्माण किया जाएगा। इसमें ग्रमीण अपने मवेशियों को भी रख सकेगें और उनकी देखरेख के लिए ग्रामीण उन शेड में रुक सकते हैं। उन्होंने सभी प्रभावितों को आश्वासन देते कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा प्रभावितों के साथ उन्हें राहत पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

सोहन लाल ठाकुर बोले सरकार प्रभiवितों की करेगी पूरी मदद।

सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू ने राहत मैन्युअल में बदलाव करते हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों के प्रभावितों को 130 लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है। उसी राहत मैन्युअल के तहत अब रैला के सभी प्रभावितों को राहत राशि मिलेगी। इसके साथ-साथ सभी को घर बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मकानों को आने वाले समय में सुविधा मिलने जा रही है।

संवाददाता: उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।