पालमपुर के 2 युवक चरस के साथ गिरफ्तार

2 youths of Palampur arrested with charas

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

पुलिस ने पालमपुर के दो युवकों से नाके के दौरान 231 ग्राम चरस बरामद की है। नाके के दौरान पकड़े युवकों पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जोगिंद्रनगर पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए मंडी-पठानकोट हाइवे पर हराबाग में नाका लगाया था।

रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे युवक विकास निवासी वार्ड नंबर तीन दराटी डाकघर लाहला चचियां तहसील पालमपुर और अभय कौंडल निवासी नगरी डाकघर चचियां तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा मंडी की तरफ से पालमपुर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को तलाशी के लिए रोका।

यह भी पढ़ेंः महंगाई खत्म करने का झांसा दे सत्ता में आई कांग्रेस लगातार कर रही फिजूलखर्जी: बिक्रम ठाकुर

युवक हड़बड़ाहट में दिखे व जवाब न देने पर उनकी तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान पुलिस को उनसे 231 ग्राम चरस बरामद की। पकड़े युवकों का नागरिक अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया। प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि युवकों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।