220 इन सरकारी नौकरियों के लिए कल तक करें आवेदन

नई दिल्ली। डेस्क

भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक कंपनी राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड (एनएससीएल) ने अपने नई स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस और देश भर के वि विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न विभागों में ट्रेनी क कुल 220 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था। एनएससीएल की इस भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक दिन में यानि 19 अगस्त 2020 को समाप्त हो जाएगी, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

एनएससीएल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन संख्या RECTT/1/20/NSC/2020 के अनुसार असिस्टेंट (लीगल) ग्रेड 1, विभिन्न विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी और ट्रेनी मेट पदों के लिए कुल 220 रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 4 अगस्त निर्धारित की गयी थी जिसे बढ़ाकर 19 अगस्त कर दिया गया था।

एनएससीएल ट्रेनी एवं असिस्टेंट भर्ती 2020 के लिए आवेदन हेतु वे ही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने संबंधित रिक्तियों के अनुरूप विभाग में स्नातक या परास्नातक की डिग्री ली हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 4 अगस्त, 2020 को 27 वर्ष से अधिक न हो।

हालांकि, असिस्टेट पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और ट्रेनी मेट पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, एनएससीएल द्वारा अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकार ने नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया है।