25 लोगों ने करवाया नाड़ी परीक्षण

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज के बाद एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सुंदरनगर में नाड़ी वैद्य से लोगों का परीक्षण करवाया गया। इसमें लगभग 25 लोगों ने डा. शिवानी नेगी से नाड़ी परीक्षण करवाया।

इस दौरान शिवानी नेगी ने नाड़ी परीक्षण करके लोगों को स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए आयुर्वेद के महत्व को भी बताया गया। यह परीक्षण प्रत्येक माह होता है,लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीनों के बाद इसका आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग के संयोजक हरप्रीत खरबंदा ने कहा कि इससे पहले भी संस्था के लोगों ने आयुष मंत्रालय द्वारा डॉ. आशुतोष महाराज के द्वारा दी गई इम्यूनिटी बूस्टर भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि संस्था लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन कोर्सेज करवाए जा रहे हैं। इसमें 6 से 70 वर्ष तक के लोगों के लिए विभिन्न कोर्स ऑनलाइन करवाए जा रहे हैं।