बीडीसी के सभी 25 नतीजे घोषित, जिला परिषद की मतगणना जारी

भूषण शर्मा। नूरपुर

निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि नूरपुर बीडीसी के लिए सभी 25 वार्डों के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जबकि ज़िला परिषद के तीन वार्डों की मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रातः 8:30 बजे चुनाव पर्यवेक्षक दीप्ति मंढोत्रा की निगरानी में शुरू हुई। मतगणना प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा तथा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर उपस्थित रहे। एसडीएम ने बताया कि बीडीसी वार्ड-1 लोहारपुरा से संजय कुमार 1043 मत लेकर 133 मतों से, वार्ड-2 -ठेहड़ से राज रानी 578 वोट लेकर 72 मतों से, वार्ड-3-ममूह गुरचाल से मदन लाल 1105 मत लेकर 536 मतों से, वार्ड- 4 से सदवां से राकेश कुमार 1178 वोट लेकर 435 मतों से विजयी रहे।

उन्होंने बताया कि वार्ड-5 से लदोड़ी से रीता देवी 798 वोट लेकर 122 मतों से, वार्ड-6 से खज्जन से गुलवन्त 554 मत लेकर 37 मतों से चुनाव जीते, जबकि वार्ड-7 से कोट पलाहड़ी से बिमला देवी 868 मत लेकर 79 तथा वार्ड-8 से भड़वार से वीना देवी ने 1738 मत लेकर 982 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि वार्ड नौ-पुन्दर से प्रवीण कुमारी 1258 वोट लेकर 808 मतों से विजयी रही। वार्ड 10 से खैरियां से कमला देवी 1064 मत लेकर 228 मतों से, वार्ड-11 से गेंही लगोड़ से संजीव कुमार 571 मत लेकर 123 मतों से चुनाव जीते हैं। इसके साथ ही वार्ड-12 से कुलाहण से ममता देवी 625 मत लेकर 190 मतों से विजयी घोषित की गईं।

वार्ड-13 से पंजाहडा से कृष्ण कुमार 412 मत लेकर 95 वोटों से जीते। वार्ड-14 से धनेटी गारला से नवीन सिंह 799 मत लेकर 159 मतों से, वार्ड-15 से चरुड़ी से पुष्पेंद्र कौर 929 मत लेकर 243 मतों से, वार्ड-16 से भलेटा से शमशेर सिंह 2105 मत लेकर 698 मतों की बढ़त ली। वहीं, वार्ड-17 से कमनाला से सुरेश कुमारी ने 2266 मत लेकर 1401 मतों से, वार्ड-18 से छतरौली से हरदेव सिंह ने 1037 मत लेकर 48 मतों से जीत दर्ज की।

वार्ड 19 से बरंडा से शकुंतला देवी ने 1291 मत लेकर 803 मतों से, वार्ड-20 से रिट उपरली से सरोज वाला ने 922 मत लेकर 276 मतों से, वार्ड-21 से वासा से रछपाल सिंह ने 465 वोट लेकर 38 मतों से जीत दर्ज की। वार्ड-22 से खन्नी झिकली से निशा देवी 815 वोट लेकर 159 मतों से विजयी रहीं। वार्ड-23 से थोड़ा से कुसुम देवी ने 682 वोट लेकर 128 वोटों से , वार्ड 24 – खन्नी उपरली से संदीप लता ने 491 वोट लेकर 18 वोटों से तथा वार्ड-25 से औन्द से काहन सिंह 794 वोट लेकर 188 मतों से विजेता रहे।