कुल्लू से 25 हजार महिलाओं ने भेजे राष्ट्रपति को हस्ताक्षर

महिला जनवादी समिति ने चलाया था अभियान

मनीष ठाकुर। कुल्लू

देश भर में महंगाई से त्रस्त जनता अब परेशान हो गई है और देशभर में अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसके तहत जिला कुल्लू में भी यह हस्ताक्षर अभियान 15 अगस्त तक पूरा किया गया और अब 16 अगस्त मंगलवार को कुल्लू के 25000 महिलाओं के हस्ताक्षर राष्ट्रपति को भेजे गए हैं। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कुल्लू की महासचिव ममता नेगी ने बताया कि यह हस्ताक्षर अब राष्ट्रपति को भेज दिए गए हैं और मांग रखी गई है कि जिस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार ने महंगाई को बढ़ाया है।

उससे आम जनता को राहत दी जाए। ममता नेगी ने बताया कि जिला कुल्लू में भी अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के द्वारा अभियान चलाया गया था और गांव-गांव जाकर महिलाओं के हस्ताक्षर भी लिया गए हैं। ऐसे में अब कुल्लू के डाकघर से यह सभी हस्ताक्षर राष्ट्रपति को कुरियर कर दिया गया है। ममता नेगी का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले गरीबों के हितों के लिए कई बड़ी-बड़ी बातें की थी।

लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है। आज आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है तो वहीं कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। लेकिन सरकार गरीबों के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है और महंगाई बढ़ाकर आम जनता को परेशान कर रही है। ममता नेगी ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान जिला कुल्लू में अब पूरा हो गया है और राष्ट्रपति से मांग रखी गई है कि बढ़ी हुई महंगाई पर रोक लगाई जाए। इसके बाद भी केंद्र सरकार महंगाई कम करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है। तो महिला समिति के द्वारा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।