नाचन विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है खेलों का महाकुंभ, प्रतिभागियों को मिलेगा मौका

संजीव कुमार। गोहर

नाचन विधानसभा क्षेत्र युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चैलचौक में पहली मर्तबा खेलों के महाकुंभ का आयोजन नाचन के युवा विधायक विनोद कुमार की देखरेख में किया जा रहा है।  नाचन के विधायक विनोद कुमार ने युवा मोर्चा के साथियों के साथ एक बैठक कर यह निर्णय लिया है कि चैलचौक में विधायक खेल महाकुंभ का आगाज़ किया जा रहा है व इस महाकुंभ में कबड्डी, बालीबाल व महिलाओं के लिए रसाकस्सी तीन खेलों का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

खेलों के इस महाकुंभ में नाचन की समस्त पंचायत के महिला मोर्चा, महिला मंडलों व नाचन विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी व टीमें भाग लेंगी उनको नि:शुल्क अपने हुन्नर को दिखाने का मौका दिया जा रहा है।

विजेता टीम को 21000 की राशि,दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 15000, तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 7000 व चौथे स्थान पर आने वाली टीम्स को 5000 की ईनामी राशि से विधायक द्वारा समानित किया जायेगा। युवा मोर्चा नाचन के अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि युवा खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस प्रतियोगिता के दौरान नाचन के विधायक विनोद कुमार ने बताया कि पूरे नाचन क्षेत्र से आई टीमों के लिए चैलचौक में धाम का भी आयोजन किया गया है। विधायक ने बताया कि कबड्डी व वॉलीबॉल के एक समय में दो-दो कोर्ट लगाए जाएंगे ताकि प्रतिस्पर्धा में आये सभी प्रतिभागियों को अपने खेल को दिखाने का सही मौका मिल सके। जो भी इच्छुक खिलाड़ी- टीमें होंगी, वह अपने आवेदन दिए गए मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

 कबड्डी के लिए
विक्की गुमरा  :- 9816982226
उत्कर्ष खत्री  :- 9816100589
परम जीत सिंह :-  9877595476
वॉलीबॉल के लिए
मनी चंद  :-  9459500057
मुनिष भंडारी:- 8352803006
चंद्र शेखर :- 8629096941
रस्सा कस्सी के लिए
प्रवीण ठाकुर :- 9882124026
आशीष रावत:- 7018802088
इशांत गुप्ता:- 9857344449