24 घंटों में 2726 की गई जान, मामले हुए कम

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 60,471 नए मामले और 2,726 मौतें दर्ज की गई हैं। ताजा मामलों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,95,70,881 तक पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 3,77,031 हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटों में 1,17,525 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में फिलहाल 9,13,378 सक्रिय मामले हैं। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत अब तक वैक्सीन की 25,90,44,072 डोज लगाई जा चुकी हैं।

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। हर दिन संक्रमण के नए मामलों में आ रही कमी से यह साफ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 60 हजार 471 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यह आंकड़ा पिछले 75 दिनों में सबसे कम है। वहीं, इस दौरान अढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, अब तक देश में 38,13,75,984 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

सोमवार को एक दिन में 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। महामारी की दूसरी लहर के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन समेत कड़ी पाबंदियां लागू की गई हैं। हालांकि कई राज्यों में अनलॉक शुरू हो चुका है, लेकिन अभी 12 राज्यों- हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, गोवा, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अब भी सख्त पाबंदी जारी है।