29 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

एसके शर्मा । हमीरपुर
जिला में रविवार को 29 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 23 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में गलोड़ में कार्यरत 50, 49, 50 और 45 वर्षीय चार महिलाएं, बड़सर उपमंडल के गांव थाना की 51, 57 और 42 वर्षीय तीन महिलाएं, भकरेड़ी का 31 वर्षीय व्यक्ति और 14 वर्षीय लड़का संक्रमित पाया गया है। इनके अलावा नघियार क्षेत्र के गांव डोहक के 58 वर्षीय व्यक्ति, कनोह के 92 वर्षीय बुजुर्ग, घंगोट के 41 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव भारीं की 28 वर्षीय महिला, धलोट के 85 वर्षीय बुजुर्ग और 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जलाड़ी क्षेत्र के गांव मटियाल की 34 और 84 वर्षीय दो महिलाओं, लाहड़ कोटलू के 23 वर्षीय युवक, बेला की 20 वर्षीय युवती और 54 वर्षीय व्यक्ति, लंबलू क्षेत्र के गांव घुमारीं के 39 वर्षीय व्यक्ति, डुग्घा क्षेत्र के गांव साओ के 52 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कालेज अस्पताल में एक 59 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव निकली है।


डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 61 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 पॉजीटिव निकले। पॉजीटिव पाए गए लोगों में भीड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर कटोचां का 46 वर्षीय व्यक्ति, झनियारा क्षेत्र के गांव छाल बुहला का 16 वर्षीय लड़का, नादौन के बड़ा क्षेत्र के गांव अंदारा का 76 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और कांगड़ा जिले के गांव आलमपुर की 40 वर्षीय महिला शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 53 वर्षीय व्यक्ति और 39 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।