क्षेत्र में 12वीं की परीक्षा में 3 छात्रों ने टॉप टेन में

अरुण पठानिया। रैहन

कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन जिला कांगड़ा ने हमेशा से ही अपनी कामयावी के झंडे गाड़े हैं और इसी कड़ी में इस वार भी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 3 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाकर फिर से स्कूल की प्रतिष्ठा को चार चांद लगा दिए है।

अवंतिका व करुणाव ने विज्ञान संकाय में 492 अंक लेकर छठा रैंक, जबकि क्षितिजा ने कला संकाय में 480 अंक लेकर आठवां रेंक हासिल कर अपने विद्यालय के आदर्श विद्यालय होने को सार्थक कर दिखाया है। अवंतिका व करुणाव चिकित्सक बनकर कोरोना जैसी महामारी से दो दो हाथ करना चाहते, तो क्षितिजा जज बनकर अपराधियों को उनके मुकाम तक पहुचा कर एक स्वच्छ समाज मे अपनी भूमिका को सार्थक करना चाहती है।

इसका सारा श्रेय यहां के कर्मठ अध्यापकों व यहां के शैक्षिक वातावरण को जाता है। इस विद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में अपनी कामयावी के झंडे गाड़ रहे हैं। अवंतिका, करुणाव व क्षितिजा व स्कूल के प्रधानाचार्य कुसुम गुलेरिया ने सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।