शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर खर्च हो रहे 30 करोड़ : सत्ती

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने अप्पर अरनियाला स्कूल के अतिरिक्त कमरों के निर्माण का किया भूमिपूजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, अप्पर अरनियाला में आज छठे राज्य वित्ताोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अतिरिक्त कमरे के निर्माण का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं को सृदृढ़ किया जा रहा है। जहां भी प्राथमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक सहित महाविद्यालयों में अगर भवन में सुधार या अतिरिक्त कमरों की जरुरत है, तो उसे पूरा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अप्पर अरनियाला में 3.15 लाख रुपए से प्राथमिक स्कूल में कमरे का निर्माण किया जाएगा, जिसे आने वाल छह महीनों में पूर्ण करके बच्चों की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

यह भी देखें : कांग्रेस ने ‘सिम्पैथी’ को बनाया वोट बैंक का सहारा, तब हारी भाजपा: रामलाल मार्कंडेय

 

इसके अलावा मिडल स्कूल के निर्माणाधीन कमरे का निर्माण को अतिरिक्त एक लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाकर शीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा। सत्ती ने कहा कि ऊना ब्लॉक में ही शिक्षा के क्षेत्र में 30 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि 8.55 करोड़ रुपए से आईटीआई मैहतपुर का निर्माण व 7 करोड़ रुपए से आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 8.80 करोड़ रुपए से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि 11.93 करोड़ रुपए से राजकीय महाविद्यालय, ऊना के नए शैक्षणिक खंड का शिलान्यास किया गया है।

इसके अलावा 53 लाख रुपए से बहडाला स्कूल में कमरों का निर्माण किया जाएगा। सत्ती ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई अत्याधिक प्रभावित हुई है। ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से अध्यापकों और विद्यार्थियों ने काफी मेहनत की हैं, लेकिन अध्यापकों के समक्ष व्यक्तिगत रुप से पढ़ाई करने में जो लाभ और ज्ञान मिल पाता है, वैसा वातावरण ऑनलाईन माध्यम से नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि अब स्कूल फिर से खुल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना के साथ बच्चे अब फिर से स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

इससे विद्यार्थियों को अध्यापकों के समक्ष पढ़ाई करने का फिर से लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य नीलम देवी, प्रधान रेणू बाला, पूर्व प्रधान अमरीक सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज सैणी, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, बीईईओ बीरबल, हैड टीचर वीरां शर्मा, पीटीएफ के अध्यक्ष विनोद शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष कपिल शर्मा, हरमेश प्रभाकर सहित सभी एसएमसी व स्टाफ सदस्य व अन्य उपस्थित रहे।