तिब्बती समुदाय के 35 लोग कोरोना संक्रमित नोरबुलिंका कंटेंनमेंट जोन घोषित

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
धर्मशाला में भी कोरोना के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।  जिला में अब तक कोविड-19 के एक्टिव केस 505 हो गए हैं।  निर्वासित तिब्बती संसद में डिपार्टमेंट ऑफ इन्‍फोर्मेशन एंड इंटरनेशनल रिलेशन विभाग के कर्मचारियों के पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने यहां सख्‍ती बढ़ा दी है। सिद्धपुर स्थित इंस्टीटयूट आफ तिब्बतियन आर्ट एंड क्राफ्ट नोरबुलिंका में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में नोरबुलिंका में कार्यरत स्टाफ व कलाकारों में कुल 35 तिब्बतियन समुदाय के लोग संक्रमित हो चुके हैं। नोरबुलिंका संस्थान में बढ़ रहे मामलों को देखते संस्थान प्रबंधन ने संस्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
 नोरबुलिंका संस्थान में अगले एक सप्ताह तक किसी की भी आवाजाही नहीं होगी। यहां रह रहे लोगों को प्रशासन की ओर से होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। संस्थान ने यह फैसला देलेक अस्पताल के विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर लिया है। मामले की पुष्टि तिब्बतियन देलेक अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी दावा फुंकी ने की है।