पराशर द्वारा आयोजित 61वे मेडीकल कैंप मे पहुंचे 352 लाभार्थी

उज्जवल हिमाचल। डाडासिबा

कैप्टन संजय द्वारा जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने का अभियान अब भी जारी है। पराशर द्वारा जसवां-परागपुर क्षेत्र मेें कुल 61 मेडीकल कैंपों का आयोजन हो चुका है और इसमें 43,000 से ज्यादा लाभार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

बुधवार को क्षेत्र की न्याड़ पंचायत में 352 मरीज पहुंचे, जिन्होंने आंखों व कानों की जांच के अलावा ईसीजी, शुगर व बीपी के टेस्ट भी करवाए। संजय द्वारा अब आगामी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 23 अप्रैल को उझे खास और 25 अप्रैल को बठरा पंचायतों में लगाए जाएंगे।

न्याड़ के शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पराशर ने कहा कि उनके द्वारा जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने का सपना अब संपूर्ण होता दिख रहा है। अब तक तीन पंचायतों बणी, न्याड़ और रैल में दो बार स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं तो 55 पंचायतों के मुख्यालयों पर जाकर भी शिविर आयोजित किए।

उनका संकल्प था कि दूरदराज के गांवों में भी इन मेडीकल कैंपो की पहुंच हो। शहरी क्षेत्रों में तो फिर भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाती हैं, लेेकिन सुदूर गांवों में ऐसा संभव नहीं होता है। आर्थिक रूप से अक्षम बुजुर्गों के पास तो ऐसे शिविरों में पहुंचने के लिए कई बार किराया तक नहीं होता है।

ऐसे में तय किया गया कि हर गांव व बस्ती में इन शिविरों के माध्यम से चिकित्सकों की टीम को पहुंचाया जाए। कैंप खत्म होने के बाद चिकित्सकों की टीमों काे दूरदराज की बस्तियों में पहुंचाया गया तो एक ही मेडीकल कैंप की लोकेशन को भी दो से तीन जगहों पर बांटा गया। इसका सकारात्मक रूप से ग्रामीण जनता को फायदा मिला।

संजय ने कहा कि अब अगले मेडीकल कैंपोें में भी एक से ज्यादा स्थान चिंहित किए जा चुके हैं ताकि स्थानीय वासियों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। पराशर ने न्याड़ गांव में मेडीकल कैंप के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए रंजना कुमारी का आभार व्यक्त किया।
मेडीकल कैंप में 198 मरीजों ने अपनी आंखों का चेक अप तो 72 ने कानों की जांच करवाई। 151 को आई ड्रॉप्स और 122 को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। चिकित्सकों ने 28 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी बताई। इन मरीजाें के आपरेशन कांगड़ा स्थित एसएमआई अस्पताल में होंगे।

38 मशीनों को कानों की मशीन उपलब्ध करवाई गई तो 78 को कानों की दवाई दी गई। 86 महिलाओं को फ्री में सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। शिविर में 98 मरीजों के ईसीजी, शुगर व बीपी के टेस्ट किए गए। 16 लाभार्थियों के हमकेयर कार्ड पंजीकरण के लिए जरूरी औपचारिकता पूरी की गई।
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे न्याड़ पंचायत के सुखदेव सिंह, कृष्णा देवी, इच्छिया देवी, राज कुमारी, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, ऋचा शर्मा और घंगरेट से किशोर चंद ने बताया कि कैप्टन संजय अपनी नेक कमाई से बुजुर्गों की देखभाल कर रहे हैं और आज से पहले इतने बड़े पैमाने पर कैंप लगते हुए नहीं देखे।

पराशर ने जो संकल्प लिया था, वह अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। सही मायनों में पराशर ने मानवता की सेवा का परम धर्म निभाया है। उन्होंने न्याड़ पंचायत में मेडीकल कैंप लगाने के लिए पराशर का अभार भी जताया।