महाविद्यालय में मनाया 38वां राष्ट्रीय युवा दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में 38वां राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की प्रभारी प्रो मोनिका शर्मा ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से विशिष्ट वक्तव्य का आयोजन किया। इसमें बीए, बीकॉम, विज्ञान तथा एनएसएस के लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया। इस उपलक्ष्य पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व शारीरिक शिक्षा के सह आचार्य डॉ सुनील रयात ने मुख्य वक्ता की भूमिका अदा की। उन्होंने व्यवसाय परामर्श उद्वोधन के तहत विद्यार्थी किस तरह से शारीरिक शिक्षा में अपना भविष्य बना सकते हैं तथा आजीविका के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इन विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ सुरिंद्र अत्रि, सहायक आचार्या मोनिका शर्मा व सहायक आचार्य राजेश कुमार उपस्थित रहे। इसमें एनएसएस इकाई तथा महाविद्यालय के छात्र प्रिया मेहरा, प्रियंका कोंडल, रितिका, रोहित, साहिल, शगुन, साक्षी, अवंतिका, वंदना, संजना, श्रुति, श्रुतिका, शिल्पा, निशा, वंशिका, वर्षा, विवेक, आंचल, आरती, हर्ष, ईशा, अनु, कनुप्रिया, नंदिनी, नेहा व नीतिका तथा किरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस की प्रभारी प्रो मोनिका शर्मा ने मुख्य वक्ता, सभी प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ सुरिंद्र अत्रि ने दी।