सेवा केंद्र में घुसा चोर 4 एलसीडी व यूआईडी किट लेकर हुआ फुर्रर

अखिलेश बंसल। बरनाला

जिस सेवा केंद्र में केवल जिला के लोगों का ही नहीं बल्कि सरकार के करीब एक सौ विभागों से संबंधित हर तरह का रिकार्ड कंप्यूटरबंद है, उस जगह पर आधी रात को घुसा एक चोर बड़े आराम से सेंधमारी कर 4 एलसीडी व यूआईडी किट चोरी कर ले गया है, वहां रखी सेफ को तोडऩे में असफल रहा, लेकिन जो हाथ लगा वह लेकर फुर्रर हो गया। घटना का पता लगने के बाद चोर की तलाश के लिए बरनाला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है, आरोपी का हर चिन्ह पता लगाने के लिए डॉग स्क्वैड फोर्स व फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

चोर द्वारा पहले रेकी करने की शंका
उल्लेखनीय है कि जिला प्रबंधकीय परिसर में स्थित सेवा केंद्र के जिस कोने से चोर ने सेंधमारी की है, वहां
लंबे समय से सेवा केंद्र के प्रबंधकों ने ऐसी लगा खिडक़ी को राम भरोसे छोड़ रखा था। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले चोर ने पहले रेकी की होगी और वह सेवा केंद्र के अंदर कई बार दाखिल भी हुआ होगा।परिसर के गेटों पर नहीं थी सुरक्षा
बता दें कि घटनास्थल के ऐन बिल्कुल पास जिला खजाना दफ्तर, तहसीलदार दफ्तर, शाखा भारतीय स्टेट बैंक भी हैं। थाना सिटी-2 के प्रभारी गुरमेल सिंह का मानना है कि जिला प्रबंधकीय परिसर के दो मुख्य द्वार हैं। जहां लंबे समय से कोई चौकीदार या सुरक्षा कर्मी नहीं था। इधर सेवा केंद्र का अपना चौकीदार भी नहीं था।

शुक्रवार की रात करीब 11 बजे घुसा चोर
जिला प्रबंधकीय परिसर में स्थित सेवा केंद्र के अंदर हुई चोरी की घटना का पता शनिवार की सुबह उस वक्त लगा जब सेवा केंद्र का अपना सुरक्षाकर्मी सुबह 08:35 बजे दाखिल हुआ। जिसने अंदर से टूटी हुई खिड़ी, बिखरे हुए सामान, गायब हुए एलसीडी आदि को देख तुरंत कंट्रोलरूम तथा सेवा केंद्र के प्रभारी को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते पता लगाया कि सेवा केंद्र के अंदर एक ही नौजवान शुक्रवार की रात करीब 11 बजे घुसा था, पूरी तरह से नकाबपोश था, उम्र करीब 30-35 साल होगी, जो सेवा केंद्र के बाहर से खिडक़ी में फिट किए हुए ऐसी को उतार अंदर घुस गया। उसने वहां पड़ी सेफ से नकदी निकालने के लिए सेफ को तोडऩे की कोशिश भी की लेकिन असफल रहने के बाद अंदर से 4 एलसीडी और यूआईडी कार्ड बनाने वाली किट लेकर उसी रास्ते से बाहर निकल फरार हो गया।

जिलाभर के सभी रास्ते किए सील
घटना का पता लगने के बाद बरनाला पुलिस ने जिलाभर के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिए हैं। आरोपी चोर इतना सामान किस साधन से लेकर कैसे बाहर निकला, किस रास्ते से गुजरा, उसके साथ कौन और कितने साथी शामिल थे, इससे पहले वह सेवा केंद्र में कब और कितनी बार दाखिल हुआ, वह सेवा केंद्र के किन कर्मचारियों के संपर्क में आया आदि सवालों को लेकर बाहरी जिला से बुलाई गई डॉग स्क्वैड फोर्स और फोरेंसिक टीमें खोजबीन करने में जुट गई है।

चोरी की घटना से सुरक्षा पर लगा सवालीया निशान
गौरतलब है कि जिला के अदालत परिसर और जिला प्रबंधकीय परिसर में दो पहिया वाहनों की चोरी होने जैसी छोटी मोटी घटनाएं तो वर्षों से घटती ही आ रही थी, लेकिन शनिवार को बरनाला के जिला प्रबंधकीय परिसर में स्थित सेवा केंद्र में चोरी की हुई घटना ने थानों में तैनात प्रभारियों व कर्मचारियों द्वारा किए जाते पैनी नजर रखने के दावों पर सवालीया निशान लगा दिया है।

वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त पुलिस
प्रदेशभर में आए दिन चोरी-डिकैती, लूट-पाट, छीना-झपटी जैसी घटनाएं घट रही हैं। उन पर लगाम कसने की जगह पंजाब पुलिस ज्यादातर वीवीआईपी एवं वीआईपी ड्यूटी में ही व्यस्त रहती है या फिर सरकार का खजाना भरने के लिए शहरवासियों के छोटी छोटी बात पर चालान काटे जा रहे हैं।