धर्मशाला के सैल्फी प्वाइंट की दुर्दशा पर समाजसेवी राकेश चौधरी ने उठाए सवाल

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला (श्रीचामुंडा जी)

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के एकमात्र सैल्फी प्वाइंट की दुर्दशा का मसला गरमा गया है। धर्मशाला शहर के एंट्री प्वाइंट चुंगी के निकट डिवाइन धर्मशाला का बोर्ड लगाया गया था। इस सैल्फी प्वाइंट पर कई माह पहले पेड़ गिर गया था। जिसे लंबे समय बाद भी ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। धर्मशाला उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी, समाजसेवी सतीश चौधरी, उमेश दीक्षित, घनश्याम गुलेरिया आदि ने कहा कि इस सैल्फी प्वाइंट पर देश-विदेश से से आए कई सैलानी फोटो ले रहे थे, जिससे धर्मशाला शहर की दुनिया भर में ब्रांडिंग हो रही थी,लेकिन बड़ेे शर्म की बात है कि आज दिन तक धर्मशाला शहर के जनप्रतिनिधियों ने इसकी सुध नहीं ली। लोगों ने कहा कि इस मसले पर पर्यटन विभाग को भी पहल करनी चाहिए थी। राकेश चौधरी ने कहा कि इससे पता चलता है कि धर्मशाला के शहर के नेताओं का स्मार्ट सिटी के प्रति क्या विजन है।