गंगथ में 50.46 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 4 युवक गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

गंगथ पुलिस चौकी की टीम ने चिट्टे की खेप के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने जसूर-इंदौरा सड़क पर अटाहड़ा पुल पर नाकाबंदी के चलते जब गंगथ की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस की अनुसार जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 50.46 ग्राम चिट्टा के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः “उड़ता पंजाब” की राह पर क्यों चला हिमाचल, जाने क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अवतार सिंह 31 पंकज कुमार 32 निवासी चौंकी तहसील पालमपुर, नीरज 32 निवासी बांसां दा मोड़, तहसील फतेहपुर व शुभम चौधरी 28 निवासी बदूही तहसील नूरपुर का रहने वाला है। वहीं इसी संबंध में डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपियों पर पुलिस की नजर काफी दिनों से थी और पहले भी गैर.कानूनी धंधे में संलिप्त होने के कारण आरोपियों के खिलाफ कुछ मुकद्दमे दायर हैं। इसी के चलते चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगमाी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें