बिजली बिल न देने वाले 40 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

एसके शर्मा। हमीरपुर

बिजली उपमंडल-2 हमीरपुर के तहत लाखों के बिजली बिलों पर कुंडली मारकर बैठे 40 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बोर्ड ने काट दिए हैं। इन उपभोक्ताओं से करीब 30 लाख रुपये की राशि बोर्ड ने लेनी है। वहीं, अकेली बीएसएनएल एक्सचेंज हमीरपुर के पास ही बोर्ड के 17 लाख रुपए फंसे हैं। बोर्ड ने एक्सचेंज का कनेक्शन काटने के ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं, लेकिन एक्सचेंज की ओर से समय बिल भुगतान कि लिए मांगा गया।

यदि बिल का भुगतान नहीं होता है, तो बोर्ड यहां की बिजली भी काट देगा। वहीं, उपायुक्त कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय और मेडिकल कॉलेज की भी लाखों रुपए की बिल राशि अभी देय है। जिन 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, इन सभी की देय राशि 15 हजार से ऊपर थी। कनेक्शन कटने के बाद आधे के करीब उपभोक्ता नींद से जागे और आनन-फानन में बिजली बोर्ड के कार्यालय में बिल जमा करवाने पहुंचे।

इनसे करीब 12 लाख रुपए रिकवर कर लिए गए हैं। बिजली उपमंडल-2 हमीरपुर के तहत जिला मुख्यालय व इसके आसपास के क्षेत्र आते हैं। लोगों के अलावा सरकारी कार्यालयों के पास भी बिजली बोर्ड के लाखों रुपए पेंडिंग हो गए हैं। एसडीओ उपमंडल-2 अश्वनी पुरी ने कहा कि 40 कनेक्शन काटे गए हैं। कनेक्शन कटने के बाद कुछ उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवा दिए हैं। बीएसएनएल एक्सचेंज का कनेक्शन काटने के ऑर्डर दिए गए हैं लेकिन, वहां से मंगलवार तक का समय मांगा गया है।