दमकल विभाग की मॉकड्रिल ने दुकानदारों के निकाले पसीने

दुर्घटना की स्थिति में दमकल की गाड़ियों का बाजार से निकलना मुश्किल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन शहर का एक मात्र सबसे पुराना और व्यस्तम भीड़-भाड़ वाला बाज़ार जो आज गली मात्र बनकर रह गया है। ये बाज़ार इतना तंग है की आने जाने वाले लोग आपस में ही टकरा जाते हैं। दुकानदार अपनी दुकानों का सामान भी सड़क पर सजा देते हैं, जिससे ये बाज़ार और अधिक तंग हो जाता है। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना घटती है, तो बहुत भयानक अंजाम हो सकते हैं।

प्रशासन ने दुकानदारों को सामान अंदर रखने की हिदायत तो दी. साथ ही यहां त्योहारों के नज़दीक आते ही पूर्वाभयास करते हुए अग्नि शमन विभाग द्वारा अग्नि शमन वाहन को इस बाज़ार से निकाला जाता है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में दुकानदारों के साथ लोग भी चौकने रहें। गौरतलब है की इसी बाजार में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगो का लाखों करोड़ाें का नुकसान भी हुआ है, लेकिन फिर भी लोग अतिक्रमण से बाज नहीं आते।

अग्नि शमन विभाग की सतर्कता से जहां लोग खुश हैं। वहीं, दुकानदार अग्निशमन वाहन के बाज़ार में आते ही इस बात से परेशान हो जाते हैं की उन्हें अपना सामान उठाना पड़ जाता है। अग्निशमन अधिकारी राजा राम ने कहा की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन के आदेश पर सप्ताह में दो बार अग्नि शमन का वाहन बाज़ार से निकालते हुए पूर्वाभयास करवाया जा रहा है, ताकि कोई भी आपातकालीन स्थित से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने कहा की बाजार से दमकल की गाड़ी को निकलने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।