कांगड़ा में हुआ 42वीं जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आगाज़

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

तीन दिवसीय 42वीं जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आगाज़ आज शनिवार को नगर परिषद मैदान कांगड़ा में हुआ । जिसका शुभारंभ ज़िला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने किया। इस मौके पर प्रदेश बास्केट संघ के अध्यक्ष एवम ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया ।

इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक वर्मा, कार्यकारी अधिकारी , व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, समाज सेवी राकेश चौधरी, पार्षद अशोक शर्मा, प्रेम सागर धीमान बास्केस्ट बॉल संघ के पधाधिकारी व अन्य गणमान लोग मौजूद रहें।

इस दौरान मुनीष शर्मा ने कहा कि लम्बे अरसे के बाद नप मैदान में बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता हो रही है । इस मैदान से निकले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं । वहीं, उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के समक्ष मैदान के सौंद्रीकर्ण के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने की मांग की।

मुनीष शर्मा ने कहा कि जल्द ही कांगड़ा में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार होगा  जिससे प्रदेश के खिलाडियों को इसका लाभ मिलेगा। वही उपायुक्त कांगड़ा ने उन्हे आश्वस्त किया कि जल्द ही धन राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस दौरान मुख्यातिथि उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नही मानसिकता का भी विकास होता है।

बता दें कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 लड़कों व 9 लड़कियों की टीमें भाग ले रही है। वहीं इस प्रतियोगिता का समापंन 15 नवंबर को शाम 4 बजे मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा किया जायेगा।