4814 दिव्यांगजनों को समाजिक सुरक्षा पेंशन का दिया जा रहा लाभ : राघव शर्मा

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ऊना जिला में 4814 दिव्यांगजनों को समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के तहत ऊना जिला में 40 लाख रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है। राघव शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर एप्लीकेशन योजना के तहत 18-35 वर्ष के दिव्यांगों को कंम्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा है।

यह भी पढ़ें : सरकार बागवानों व किसानों के हितों से कर रही खिलवाड़ : राठौर

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु को 1200 प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।  उन्होंने कहा कि ऊना जिला में अभी तक कुल 3748 आवेदन विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र पंजीकृत हुए हैं। जिसमें से 3644 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी बना दिया गया है। उन्होंन शेष बचे दिव्यांगों के भी संबंधित अधिकारियों को संपर्क स्थापित कर यूआईडी कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सुग्मय भारत अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों की सुविधा हेतू सभी सरकारी कार्यालयों में बाधामुक्त अवागमन हेतू रैंप बनाने के निर्देश दिए तथा जिन कार्यालयों में यह रैंप स्थापित नहीं हुए हैं, उनकी सूची भी विभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, एनसीएससी से डाॅ बीके पांडय, पेरम आश्रम प्रभारी सिस्टर संजना व सरोज रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।