सालाना हो रहा 5000 करोड़ अवैध खनन का कारोबार : कांग्रेस

सुशील शर्मा। हमीरपुर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भाजपा सरकार पर राज्य में अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सालाना पांच हज़ार करोड़ का अवैध खनन हो रहा है।सरकार इसे रोकने में नाकाम है।सरकार के संरक्षण में ही इस अवैध कारोबार का गोरखधंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की सांठगांठ से ही यह सब हो रहा है। प्रदेश की खड्डों-नालों-पहाड़ों को छलनी कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि बहुत सी जगहों पर अवैध क्रेशर इस काम में लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है।

जिस तरह से जगह जगह अवैध खनन का कारोबार पिछले तीन सालों में बढा है उससे साफ है कि सरकार परोक्ष रूप में इस अवैध कारोबार में शामिल है। दीपक शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हिमाचल के छोटे-छोटे खड्ड-नाले भी अवैध खनन की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस अवैध खनन से प्रदेश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। गांव के गांव धंसने लगे हैं।पहाड़ दरकने लगे हैं। प्रकृति के साथ यह छेड़छाड़  बड़ी आपदाओं की ओर इशारा करती है। दीपक शर्मा ने कहा कि अगर समय रहते इस ओर कठोर कदम नहीं उठाए गए तो प्रदेश को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को यह जगजाहिर करना चाहिए कि कितने भाजपा नेता क्रेशर आदि के कारोबार में संलिप्त हैं। जो क्रेशर नियमानुसार चल रहे हैं उनकी कार्यप्रणाली पर भी किसी तरह की कोई नज़र नहीं रखी जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़े पैमाने पर नेता-अधिकारियों और खनन माफिया की सांठगांठ से प्रदेश की सम्पदाओं को लूटने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर शीघ्र उचित कदम उठाना चाहिए और किसी निष्पक्ष एजेंसी से पूरे प्रदेश में जांच करवानी चाहिए उससे बड़े-बड़े खनन माफियाओं का पर्दाफाश हो जाएगा।