550 अंक टूटा, शेयर बाजार में हाहाकार

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली का माहौल रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेंक्स 550 अंक की गिरावट के साथ 37 हजार अंक के स्तर पर आ गया। निफ्टी की बात करें तो 150 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार अंक के नीचे लुढ़क गया।

शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर रहे। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयर में रही। बीएसई इंडेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट रही। बजाज फाइनेंस, महिंद्रा, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई।

दरअसल, ग्लोबली स्तर पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीन को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं होने की वजह से निवेशकों के बीच चिंता है। ऐसे में वैश्विक निवेशक सतर्क हैं। वहीं, घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी दिख रही है।