कुल्लू में रिकवरी वैन से 6 किलो चरस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

हिमाचल में नशे की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला जिला कुल्लू में सामने आया है। कुल्लू की एसआइयू टीम ने लारजी में नाकाबंदी के दौरान दो चरस तस्करों से 6 किलोग्राम चरस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय कपूर चंद गांव भूलंग डाकघर सुधार तहसील सदर जिला मंडी, 34 वर्षीय सूरजमणि निवासी गांव ग्रामन डाकघर सुदरानी तहसील पद्धर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार से बड़े पैमाने पर चरस तस्करी हो रही है। इसी आधार पर एसआईयू कुल्लू थाने की टीम के साथ लारजी डैम साइड पर नाकाबंदी पर थी। उसी समय एक गाड़ी नंबर एचपी 01एम 2710 फोर्स ट्रैक्स रिकवरी वैन बंजार की तरफ से आई।

शक के आधार पर रोक कर वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर छुपा कर रखे पिट्ठू बैग से 6 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। इस दौरान दोनों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चरस की खेप को कहां ले जा रहे थे। इस मामले में और कौन संलिप्त है।