अब ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में रोज मिलेंगे 64 केवी के कार्ड

एसके शर्मा । हमीरपुर
अब ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में पूरा सप्ताह कार्यदिवस पर लाभार्थियों के 64 केवी कार्ड मिलेंगे। पूर्व में इन कार्डों के वितरण के लिए पॉलीक्लीनिक ने महज सोमवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया था, लेकिन अब पूरा सप्ताह कार्ड मिलेंगे। इसके लिए लाभार्थी किसी भी कार्यदिवस पर पॉलीक्लीनिक आकर अपना कार्ड ले सकते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में पॉलीक्लीनिक के खुलने व बंद होने के समय में भी बदलाव किया गया है।

अब पॉलीक्लीनिक सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुला रहेगा। पूर्व में यह समय सुबह आठ से शाम चार बजे तक था। बता दें कि जिला के करीब 22 हजार लाभार्थियों ने ईसीएचएस के नए 64 केवी कार्डों के लिए आवेदन किया है। इनमें से करीब 13 हजार को कार्ड मिल चुके हैं। वहीं सात हजार के कार्ड बनकर तैयार हैं और दो हजार के अभी बनने को हैं। ऐसे में यह शेष बचे लाभार्थी पूर्व में महज दो दिन ही कार्ड लेने आ सकते थे। इस दौरान उन्हें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा। 64 केवी कार्ड पुराने ईसीएचएस कार्डों के स्थान पर बने हैं। इनका प्रयोग कियोस्क मशीन में किया जाएगा। जहां पर पर्ची व किस चिकित्सक से उपचार होना है, उसकी ओपीडी भी टोकन पर दिखा दी जाएगी। प्रभारी ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर कर्नल सतीश कटोच ने कहा कि लाभार्थी अपने कार्ड पॉलीक्लीनिक आकर सभी कार्यदिवसों पर ले सकते हैं।