नूरपुर पीएचसी में कोरोना जांच के लिए गए 86 सैंपल

भूषण शर्मा। नूरपुर

सयुंक्त कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज मंगलवार को कोविड़-19 की जांच हेतु 86 नमूने एकत्रित किए गए। एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा विभागों के साथ-साथ कारोबारियों के भी कोविड-19 के टेस्ट करवाने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि आज शहर वार्ड-7 तथा 9 के कारोबारियों के टेस्ट करवाए गए। उन्होंने बताया कि आज जो सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा एकत्रित किए गए हैं, उन्हें जांच हेतु टांडा भेजा गया है। जिनकी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर आने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि अवकाश को छोड़कर अन्य कार्य दिवसों में शहर के अन्य वार्डों के व्यापारियों व उनके पास कार्यरत स्टाफ के भी बारी-बारी से कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाएंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड़-19 के टेस्ट हेतु दी गई डेट को अपना व अपने स्टाफ के टेस्ट सुनिश्चित करवाने की अपील की है।

उन्होंने लोगों से भी किसी भी प्रकार के कोरोना के लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर टेस्ट करवाने की अपील की है। एसडीएम ने लोगों से कोविड़-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवम इसकी चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से संक्रमण से बचने के लिए पूरी एहतियात बरतने की भी सलाह दी है।