स्वास्थ्य विभाग ने 150 व्यापारियों के लिए सैंपल

एमसी शर्मा। नादौन

सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग कांगू के कर्मियों ने कांगू व बड़ा के व्यापारियों के कोरोना के सैंपल लिए गए। डॉ हिमानी राणा की अगवाई में सैंपल कलेक्शन टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों सविता, जगमोहन सिंह, राकेश कुमार व रविंद्र कुमार के साथ मिलकर लगभग 150 व्यापारियों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग की गई। डॉ. हिमानी राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार क्षेत्र के सभी व्यापारियों को अपनी कोरोना जांच करवाना अनिवार्य है। व्यापारी वर्ग को इससे डरना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी एकत्रित सैंपलों को डॉ राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हमीरपुर में जांच के लिए भेजा जाएगा तथा पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। ज्यादा गंभीर लक्षण होने पर कोविड सेंटर भेजा जाएगा। वहीं, व्यापार मंडल के सदस्यों राजिंदर कटोच, राकेश कालिया, मिलाप चंद, रमेश चंद, दिनेश कुमार, मनोज कुमार व पूर्ण जसवाल आदि ने कहा कि प्रशासन के आदेशों की व्यापारी वर्ग पूरी तरह से पालन कर रहा है।