67वें ज्योतिष सम्मेलन का हुआ आयोजन

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच द्वारा होटल रीजेंट पार्क गुजराल नगर जालंधर में 67वें ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग पूरे भारतवर्ष से 350 ज्योतिषियों ने इस ज्योतिष महाकुंभ में भाग लिया। जिसमें संस्था के अध्य्क्ष पंडित राजीव शर्मा एवं ज्योतिष के मर्मज्ञ अजय भांबी, वेणु माधव गोस्वामी, विश्व विख्यात ज्योतिषि रविंदेर शर्मा द्वारा जिला कांगडा के ज्वाली क्षेत्र से संबंध रखने वाले पंडित विपिन शर्मा को ज्योतिष क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर देवाग्या शिरोमनि अवार्ड, प्रसस्ति पत्र, पगडी एवं अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। यह अवार्ड प्राप्त करने के उपरांत पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य ज्योतिष शास्त्र को देश विदेश तक पहुंचाने हैं, जिसके लिए वह निरंतर प्रयास रत रहते हैं। पंडित विपिन शर्मा अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच द्वारा पिछले 21 वर्षों से ज्योतिष क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए हर वर्ष सम्मानित किए जाते रहे हैं।