कैंट बोर्ड योल में 70 लोगों को किया होम क्वारंटाइन

नरेश धीमान। योल

कैंट बोर्ड योल‌ छावनी में अब तक बाहरी राज्यों से आए करीब 70 लोगों को होम क्वारंटाइन तथा बीते कल सराहनपुर से देर रात लौटे एक व्यक्ति को छावनी परिषद गेस्ट हाउस में रखा गया है। छावनी परिषद योल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जगदीश ने बताया कि पिछले कल ही अमृतसर से एक परिवार योल पहुंचा, जिसे परिवार सहित 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया। वहीं छावनी परिषद योल के अधिशासी अधिकारी अजय सहगल ने बताया कि बाहर से आए जिन लोगों को होम क्वारंनटाइन किया गया है, उनका हालचाल पूछने के लिए परिषद की स्वास्थ्य टीम सहित जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम बातचीत करती रहती है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने, सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा सुरक्षित रहने के लिए जागरूक भी किया जाता है। कैंट बोर्ड एरिया में आने वाले की रोजाना जानकारी एकत्रित की जाती है। इसके अलावा क्षेत्र के पूरे एरिया को क्रमवार सैनिटाइज किया जाता है‌।