- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियां में धूम धाम मनाया मातृ दिवस

Must read

उज्जवल हिमाचल । नगरोटा सूरियां

डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर कई प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें कक्षा एलकेजी के विद्यार्थियों ने अपनी माँ के साथ सुंदर फ़ोटो खिंचवा कर भेजी और कक्षा यूकेजी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी माँ के लिए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बना कर अपना स्नेह व्यक्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने बताया कि एक औरत अपनी असल जिंदगी में बहुत सारे किरदार निभाती है जिसमें सबसे खास होता है माँ का किरदार। माँ यानी एक बच्चे का सारा संसार। यूं तो जिंदगी शुरू से अंत तक मां की होती है लेकिन इसके लिए एक दिन खास रखा गया है जिसे मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

इस उपलक्ष में स्कूल में करवाई गई प्रतियोगिताओं में अंशिका, आयांश,शुशांक, पराही, राघव, शिवन्या, हरलीन, नायरा, बृती, अभीयूदीता, अायांश, सपरश, दरवया, असविक, रजवी ,साकेत, अवनी, अननया,शायना , श्रेयांश, वानया, प्रियांशी, मारया,ने भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: