द्वितीय चरण में 17 पंचायतों में 72.75 प्रतिशत हुआ मतदान : एसडीएम

एसके शर्मा । बड़सर

बिझड़ी ब्लॉक में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के द्वितीय चरण में मंगलवार को 17 ग्राम पंचायतों के 101 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। बिझड़ी ब्लॉक की चकमोह पंचायत में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच के लिए मतदान नहीं हुआ है। क्योंकि इस पंचायत के सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए थे व पंचायतीराज चुनावों का बहिष्कार किया है। हालंाकि चकमोह पंचायत के सात वार्डों में बीडीसी व जिला परिषद के मतदान हुआ है। चकमोह पंचायत में मात्र 27.29 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।

चकमोह पंचायत के बूथ नंबर तीन में मात्र चार ही वोट पडें हैं, जिनमें से दो पुरूष व दो महिलाएं शामिल है। ग्रामीणों ने इस चुनाव में नामात्र उपस्थित दर्ज की है, अधिकतर ग्रामीणों ने चुनाव का वहिष्कार किया है। ब्लॉक की 17 पंचायतों में लगभग 28717 मतदाताओं में से 20892 मतदताओं ने मतदान किया हैं। जिनमें 9633 पुरूष व 11259 महिलाएं शामिल हैं। उक्त पंचायतों में पुरूषों की तुलना में 1626 महिलाओं ने मतदान करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया है। बिझड़ी ब्लॉक की 17 पंचायतों में औसतन मतदान 72.75 प्रतिशत रहा है। यह जानकरी उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने दी।

उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि 17 ग्राम पंचायतों में बिझड़ी पंचायत में 71.83 प्रतिशत, धंगोटा पंचायत में 76.68 प्रतिशत, ग्यारह ग्रां पंचायत में 76.64 प्रतिशत, चकमोह पंचायत में 27.29 प्रतिशत, दांदडू पंचायत में 72.96 प्रतिशत, करेर पंचायत में 75.16 प्रतिशत, गारली पंचायत में 74.20 प्रतिशत, कलवाल पंचायत में 84.49 प्रतिशत, बड़ाग्रां पंचायत में 73.33 प्रतिशत, जौड़े अंब पंचायत में 73.99 प्रतिशत, ननांवां पंचायत में 68.57 प्रतिशत, टिक्कर राजपूतां पंचायत में 78.71 प्रतिशत, दलचेहड़ा पंचायत में 78.67 प्रतिशत, सोहारी पंचायत में 73.164 प्रतिशत, कठियाणा पंचायत में 75.85 प्रतिशत, मोरसू सुल्तानी पंचायत में 79.97 प्रतिशत व समताना कलां पंचायत में 84.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कलवाल पंचायत में 84.49 प्रतिशत मतदान हुआ है व सबसे कम मतदान चकमोह पंचायत में 27.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। चकमोह पंचायत में जिला परिषद व बीडीसी के लिए मतदान हुआ है। चकमोह पंचायत में 1616 मतदाताओं में से सिर्फ 441 ही मतदान हुआ है।