टिक्करी सधवाणी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

74th Republic Day was celebrated with enthusiasm in Tikkari Sadhwani School

उज्जवल हिमाचल। भाम्बला

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्करी सधवाणी में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए लोकनृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने कविताओं और डांस के माध्यम से देश-भक्ति की भावना को दिखाया।

यह भी पढ़ेंः CM सुक्खू से मिला बेरोजगार कला अध्यापक संघ, की पोस्ट कोड 980 की परीक्षा को रद्द न करने की मांग

बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए और रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति पर बचों के बीच मिष्ठान का भी वितरण किया गया ! इस अवसर पर प्रधानाचार्य बंदना चड्ढा ,प्रवक्ता केदार सिंह, विनोद कुमार, संजीव कुमार, राजीव चंदेल,शैलजा मनकोटिया ,सपना कुमारी और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।