75 वे आज़ादी का अमृत महोत्सव पठानिया ने किया शहीदों को किया याद

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

75 वे आज़ादी का अमृत महोत्सव पंचायत वि० खण्ड रैत पंचायत हार चक्कियां द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिधायक केवल सिंह पठानिया ने शिरकत करके शहीद बलवीर सिंह एवं शहीद रसील सिंह को श्रद्धांजलि दे कर नमन किया।

विधायक पठानिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर राष्ट्रगान गा कर बन्दे मातरम के नारे लगा मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को शत शत नमन किया। पठानिया ने कहा, एक-एक दिन, समय का प्रत्येक क्षण, जीवन का प्रत्येक कण, मातृभूमि के लिए जीना ओर तभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

75वें आज़ादी का अमृत महोत्सव के अबसर पर स्वतंत्रता सैनानी तारा चंद की धर्मपत्नी विधा देवी सहित शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय देश राज पालियाल,सूबेदार अनेक सिंह,कैप्टन जगदीश सिंह,पूर्व प्रधान धर्म सिंह पटियाल,गोरखु राम,कैप्टन गुरनाम सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह,हवलदार चौन सिंह,हवलदार अतर सिंह,सूबेदार कर्म सिंह,सूबेदार कृष्ण कुमार,प्रमोद धीमान,हवलदार अमरनाथ चौहान,हवलदार नरेश गुलेरिया, हवलदार गिरधारी लाल,मनीषा कुमारी,सीएमओ सुशील शर्मा,प्रदीप बलोरिया आदि अन्य स्थानीय लोगो ने शपथ ली कि.भारत को विकसित देश बनाए हो गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल देंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। एकता और समातुरता के लिए कनादि रहेडगे, नागरिक के कर्तब्य विभागों देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।

शाहपुर हल्के के चंगर क्षेत्र के परगोड़ पंचायत रिटायर सूबेदार सागर सिंह के सपुत्र बीएसफ जवान हवलदार विजय कुमार के ड्यूटी दौरान हाथियो के झुंड के हमले से मौत होने के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया सहित सीएमओ सुशील शर्मा ,प्रधान हेमराज, प्रधान तिलक राज,प्रधान मंजीत राणा,विक्रम सिंह, चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह,ओम प्रकाश गुलेरिया, गिरधारी लाल,प्रदीप बलोरिया ने शहीद विजय के घर जा कर शोक ब्यक्त किया और शहीद युवा सैनिक विजय कुमार के परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी ओर हौंसला बढ़ाया।

ब्यूरो रिपोर्टः शाहपुर