5.43 ग्राम चिट्टा सहित 78900 की नकदी बरामद, तीन गिरफ्तार

उजजवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे व हजारों की नकदी के साथ धर दबोचा है। उनके कब्जे से 5.43 ग्राम चिट्टा और 78900 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी अनुसार बुधवार की रात पुलिस ने पीतन कैंची के नजदीक चिल्ला रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार सवार तीन युवक जांच के दौरान जल्दी जाने की बात कहने लगे।

पुलिस ने जब शक के आधार कार की गहनता से तलाशी ली, तो डैशबोर्ड से एक कैरी बैग और पॉलिथीन की पुड़िया बरामद हुई। पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें 5.43 ग्राम चिट्टा पाया गया। जबकि कैरी बैग की जांच करने पर उसमें कुल 78900 रुपए मिले। आरोपियों की पहचान चिड़गांव निवासी सुरेश कुमार, प्रशांत कुमार और सतीश कुमार के रूप में हुई है।

डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।