8.7 ग्राम चिट्टे सहित दाे महिलाओं गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। इंदाैरा

पुलिस ने दो महिलाओं से 8.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चिट्टा के अवैध कारोबार में महिलाएं भी दो कदम आगे हैं। ऐसे में अब पुलिस गश्त के दौरान महिलाओं पर भी नजर रख रही है। चिट्टे के कारोबार पर नुकेल डालने के लिए पुलिस ने अभियान तेज किया है, उसी के चलते पुलिस को सफलता मिल रही है।

थाना डमटाल के तहत छन्नी नामक स्थान पर गुरमैशी पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा व अशोक कुमार की पुत्र वधु पिंकी के घर की तलाशी लेने पर 8.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले थाना डमटाल में एनडीपीएस 21, 61, 85 एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इंदौरा क्षेत्र में एक शादी समारोह में नियमों का उल्लंघन करना आयोजक को भारी पड़ा है। प्रशासन ने आयोजक को 7500 रुपए का जुर्माना किया है।

मंगलवार रात एसडीएम इंदौरा को गुप्त सूचना मिली थी कि रप्पड़ निवासी सेवा सिंह के घर में आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में बहुत से लोग एकत्र हो गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम इंदौरा ने तुरंत नायब तहसीलदार इंदौरा मदन व गंगथ चौकी प्रभारी एएसआई पवन गुप्ता को मौके पर जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व एएसआइ ने नियमों के उल्लंघन पर आयोजक सेवा सिंह से मौके पर 7500 रुपए का जुर्माना वसूला।