सुंदरनगर से लिए गए 9 कोविड-19 सेंपल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोविड-19 संक्रमित मामलों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होने के बाद, अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी बाहरी राज्य से आए हुए लोगों में कोई भी कोरोना लक्षण और एहतियातन तौर पर सेंपल जांच के लिए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत वीरवार को सुंदरनगर में बाहरी राज्यों से आए हुए 9 लोगों के सेंपल लिए गए। पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना को लेकर कोई भी ढील नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के आने वालों के साथ-साथ रेंडम सेंपल भी लिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुल 9 सेंपलों में से 6 सिविल अस्पताल सुंदरनगर और 3 सेंपल स्वास्थ्य विभाग ब्लाह रोहांडा के द्वारा इक्ट्ठा किए गए। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल द्वारा लिए गए 3 सेंपल क्वारंटीन में रह लोगों और 3 लोगों के सैंपल रेंडम तौर पर लिए गए। उन्होंने कहा कि रेंडम सेंपलिंग मरीज द्वारा खांसी और छाती में दर्द की दिक्कत को लेकर लिए गए हैं। राहुल चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ब्लाक रोहांडा के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नौलखा स्थित सूर्या होटल से 3 रेंडम बेस पर युवकों के लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेंपल को जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।