रोड सेफ्टी नियमों के तहत 905 स्कूल बसों का हुआ निरीक्षण

905 school buses inspected under road safety rules
रोड सेफ्टी नियमों के तहत 905 स्कूल बसों का हुआ निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
जिला कांगड़ा में स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 27 फरवरी से 4 मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि स्कूल के बच्चों को घर से लाने और छोड़ने के लिए उपयोग में लाई जा रही गाढ़ियों में रोड सेफटी से संबंधित सभी मानकों को जांचने के उद्देश्य से प्रशासन ने विभिन्न विभागों के साथ यह अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि 6 दिनों तक चले इस अभियान में जिले में कुल 905 स्कूली बसों को जांचा गया। उन्होंने बताया कि इन गाढ़ियों में रोड सेफटी से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने और संचालकों को इसके संबंध में जागरुक करने हेतु सभी विभागी अधिकारियों ने स्कूल गाढ़ियों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारीकरणः सुधीर शर्मा

उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत आरटीओ तथा आरटीओ फलाईंग ने 98, उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने 17, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा ने 23, पुलिस विभाग ने 392 तथा प्रशासन द्वारा 375 गाढ़ियों में रोड सेफटी नियमों को जांचा गया। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रशासन द्वारा ऐसी गाढ़ियों के चालान भी किए गए जिनमें अनियमिताएं पाई गईं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गाढ़ियों के चालकों, स्कूल प्रशासन और बच्चों को जागरुक भी किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल से बच्चों को लाने और ले जाने वाली गाढ़ियों में रोड सेफटी नियमों की अनुपालना कितनी जरूरी है, इसे लेकर भी स्कूलों को जागरुक किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान की अभिभावकों और आम जनता ने काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन गाढ़ियों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े किसी भी मामले में ढील बर्दाशत नहीं की जाएगी तथा नियमों का उलंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी स्कूली बसों में रोड सेफ्टी को लेकर ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।