बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार

District administration fully prepared to deal with snowfall
प्रशासन की अपील बल्ह सुंदरनगर में संभल कर चलें वाहन चालक

उज्जवल हिमाचल। मंडी

सर्दियों के मौसम में मंडी जिला के कुछ उपमंडलों में बर्फ से होने वाले नुकसान और इस दौरान जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए उपमंडल स्तर पर टीमों का गठन किया गया है और ऐसे स्थानों के लिए दवाइयां, जरूरी सामान की रसद भी भेज दी गई है। इसके साथ ही जिला में बर्फ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में लोक निर्माण, जल शक्ति व विद्युत विभाग को सतर्क रहने की दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।

वहीं बर्फ गिरने के बाद सड़कों को आवाजाही के लिए जल्द बहाल करने के लिए अतिरिक्त दल और मशीनरी तैनात की गई है। एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने बर्फ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत की दृष्टि से सभी तैयारियां कर ली हैं और जैसे ही किसी प्रकार की आपात की स्थिति पैदा होती है तो उसके लिए भी आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः क्रिसमस मनाना पड़ा महंगा, नाले में गिरी कार, चालक की मौत

उन्होंने बताया कि जिला में 6 से 7 उपमंडलों में ही बर्फ से ज्यादा नुक्सान होता है। इसके साथ ही उन्होंने बल्ह और सुंदरनगर उपमंडल में पड़ने वाले घने कोहरे के दौरान सफर करने वाले वाहन चालकों को भी संभल कर चलने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि सर्दियों में मौसम खराब होने के चलते उंची चोटियों पर जाने को लेकर भी प्रतिबंध रहेगा क्योंकि ऐसे स्थानों पर कई बार पर्यटकों के साथ दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन से संपर्क किया जा सकता है जिसके माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।