सरकाघाट में मतदाताओं को गीत संगीत के माध्यम से बताया वोट का महत्व

In Sarkaghat, voters were told the importance of vote through song music
 वोट डालकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई

भाम्बलाः सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन की अध्यक्षता में स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान में बलद्वाडा व सरकाघाट में धर्मपुर बहुददेशीय विकास समिति के सहयोग से आयोजित नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को वोट का महत्व बताया।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी मतदाताओं को वोट के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को मजबुती प्रदान करने तथा 12 नवम्बर को मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं से अपने-अपने बूथ पर वोट डालकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई एवं विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में पहली कैबिनेट में ही लिया जाएगा OPS लागू करने का फैसला!

इस अवसर पर एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कर्म सिंह पराशर, विजय गुलेरिया, राव महाजन उपस्थित थे तथा गोपाल सिंह, नागेद्र पाल, संजय कुमार, सुनील दत्त, प्रिया भारती, शालू कुमारी, ने कलाकारों मे अपनी भूमिका निभाई।

संवाददतााः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।