राजस्व अधिकारी महासंघ ने शांतिपूर्ण ढंग से किया विरोध प्रदर्शन

Revenue Officers Federation protested peacefully
राजस्व अधिकारी महासंघ ने शांतिपूर्ण ढंग से किया विरोध प्रदर्शन

बिलासपुरः- हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने आज शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन जारी करते हुए जहां पर आज कैंडल जलाकर अपना कार्य किया। वहीं पर हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा ने नैना देवी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के अड़ियल रवैए के चलते उन्हें अपना रोष प्रदर्शन जारी रखा है।

उन्होंने कहा कि वह गांधीवादी तरीके से अपनी मांगे अपना प्रदर्शन प्रदेश सरकार के प्रति जाहिर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, ना ही उन्हें मिलने के लिए अभी तक बुलाया है।

यह खबर पढ़ेंः-शरद नवरात्रों का धूमधाम से आगाज, मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद

इसलिए राजस्व अधिकारी महासंघ में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आज अपना रोष प्रदर्शन जारी रखते हुए, सभी अधिकारियों ने कैंडल जलाकर अपना कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी हर समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह में जाना पड़ता है। लड़ाई-झगड़े हो या रेलवे का कोई मामला हो, फोरलेन का कोई मामला हो। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने का मामला हो या फिर न्यायालय के द्वारा उन्हें निशानदेही के आदेश होते हैं तुरंत वहां पर पहुंचते हैं।

उनके पास किसी प्रकार की गाड़ी है और ना ही किसी प्रकार का तामझाम उनके पास होता है। जिसके चलते अधिकारी महासंघ में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। उनकी सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती, इसी प्रकार शांतिपूर्ण ढंग से अपना रोष प्रदर्शन जारी रखेंगे।
संवाददाताः- सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।