पुरानी पेंशन बहाल करने वाले दल को वोटः प्रदीप ठाकुर

Vote for the party that restored old pension: Pradeep Thakur
पुरानी पेंशन बहाल करने वाले दल को वोटः प्रदीप ठाकुर

पालमपुरः न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने भवारना खण्ड की बैठक में ऐलान किया है कि जो राजनीतिक दल पुरानी पेंशन बहाल करेगा एनपीएस कर्मचारी आने बाले चुनावों में उसको ही अपना व अपने परिवारों का वोट देंगे। उन्होंने कहा कि एक देश मे दोहरी व्यवस्था को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एक तरफ तो विधायक और सांसद शपद ग्रहण करते ही पुरानी पेंशन पाने के हकदार बन जाते हैं और दूसरी और अपनी जिंदगी के 30-35 वर्ष सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारने बाले कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन यापन के लिए चाय की दुकान और कबाड़ का काम करने तक को मजबूर हो रहे हैं।

आज भवारना ब्लॉक के कर्मचारियों ने प्रदीप ठाकुर को भरोसा दिलाते हुए शपत ली है कि इस बार पुरानी पेंशन के लिए ही वोट होगा। प्रदीप ठाकुर ने भवारना ब्लॉक के अध्यक्ष कुलदीप चंद व उनकी कार्यकारिणी को उनके सफल योजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ज़िला प्रधान राजिन्दर मन्हास सलाहकार सुभाष शर्मा उपाध्यक्ष अजय राणा प्राइमरी टीचर फेडरेशन के राज्य महासचिव संजय पीसी ब्लॉक भवारना के महासचिव संदीप कुमार कोषाध्यक्ष राजिंदर मन्हास वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पटियाल पालमपुर खंड प्रधान राजीव शर्मा पीटीएफ भवारना महासहिव हरीश कुमार कोषाध्यक्ष विपिन राणा सहित 300 साथी मौजूद रहे।

पालमपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।