वही पार्टी आएगी सत्ता में जो करेगी पुरानी पेंशन बहाल!

old pension restored
वही पार्टी आएगी सत्ता में जो करेगी पुरानी पेंशन बहाल!

धर्मशाला। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा चलाए जा रहे क्रमिक अनशन के नौवें दिन आज नगरोटा बगवां ब्लॉक के कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे। इस अवसर पर कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार बीच का रास्ता निकालने की बात कह रहे हैं जबकि एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।

इस अवसर पर जिला कांगड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर और राज्य मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा ने सरकार को चेताया कि अगर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में विपरीत नतीजों के लिए सरकार तैयार रहे।

यह भी पढ़ेंः मलाणा की पहाड़ियों में खोए 4 ट्रैकर

क्रमिक अनशन पर अपनी टीम के साथ पहुंचे खंड प्रधान संदेश चौधरी ने कहा कि अब वही पार्टी सत्ता में आएगी जो पुरानी पेंशन बहाल करेगी क्रमिक अनशन में संजय नागपाल, जीवन पराशर और रिटायर संस्कृति अध्यापक रविंद्र कुमार ने भी भूख हड़ताल में भाग लिया।

रविंदर कुमार ने अपना दर्द सांझा करते हुए बताया कि 17 साल नौकरी करके उन्हें महज 1122 रुपए पेंशन मिल रही है जबकि एक सिलेंडर का मूल्य ही 1200 के लगभग है उन्होंने एनपीएस को महज छलावा बताया।

धर्मशाला ब्योरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।