गंदा पानी पीने के लिए लोग हुए मज़बूर

People were forced to drink dirty water
इसी पंचायत की वार्ड मेंबर बिमला देवी ने बताया कि इस बारे उन्होंने कई मर्तवा विभाग को शिकायत भी की है कि इन टूटी हुई पाइपों

चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव मढ़ी साहू में पिछले कई महीनों से वान्हा के ग्रामीण लोग कीड़ों से भरे गंदे पानी पीने के मजबूर है। इन ग्रामीण लोगों को रोष है तो इस बात का कि जल शक्ति विभाग ने जो पीने की पाईप लोगों के घरों तक पहुंचाई है। वह सिवरेज और गंदे पानी से होकर गुजरती है और वह पाईप एक नही बल्कि अनेकों जगहों से टूटी है और उन टूटी हुई जगह से वहीं गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचता है जिसको की लोग पीते है।

इस बारे ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे कई मर्तवा विभाग को शिकायत भी की है कि इन टूटी हुई पाइपों को बदला जाए पर इतना समय बीत जाने के बाद भी विभाग ने इन टूट चुकी पाइपों को नही बदला है और अब हालत ऐसे बन चुके है कि इस गांव के कई बच्चे व बड़े लोग यह गंदा पानी पीने से बीमार हो चुके हैं।

यह खबर पढ़ेः आशा वर्कर्स की भर्ती बस एक ‘चुनावी रेवड़ी’: कांग्रेस

इन लोगों ने जल शक्ति विभाग को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन टूटी हुई पाइपों को नही बदला गया तो न केवल गांव के ग्रामीण लोग विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे और फिर भी बात नहीं बनी, तो चक्का जाम करने तक का भी गुरेज नही किया जायेगा।

मुख्यालय चंबा से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर यह है गांव मढ़ी जो कि पंचायत साहू में आया है। इस गांव में पानी की समस्या काफी लंबे समय से चल रही है और इस गांव के ग्रामीण लोगों का कहना है कि विभाग जो पानी हम गांववासियों को मुहैया करवा रहा है। उसमे गंदी दुर्गन्ध के साथ सीधे कीड़ों से भरा हुआ गंदा पानी ही पीने को मिलता है।

इसी पंचायत की वार्ड मेंबर बिमला देवी ने बताया कि इस बारे उन्होंने कई मर्तवा विभाग को शिकायत भी की है कि इन टूटी हुई पाइपों को बदला जाए पर इतना समय बीत जाने के बाद भी विभाग ने इन टूट चुकी पाइपों को नहीं बदला है। इन ग्रामीण लोगों ने बताया कि विभाग की और से जो टूटी हुई पानी की पाइपों के जरिए पीने का पानी दिया जाता है वह पानी ऊपर के गांव के बाथरूम का पानी है।

जिसमें सिवरेज जैसी गंध भी आती है वहीं पानी इन टूटी हुई पाइपों से हम लोगों के घरों तक पहुंचता है। इन सभी ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को चेताते हुए कहा है कि विभाग हमारे इस काम को जल्द से जल्द ठीक नहीं करवाता हैं तो हम लोग चक्का जाम तक कर देंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।