पालमपुर को मिली स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय की बड़ी सौगात

Cabinet approves giving independent block development office to Palampur
मंत्रिमंडल ने पालमपुर काे स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय देने पर लगाई मुहर

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में खंड विकास कार्यालय से वंचित विधानसभा पालमपुर को स्वतंत्र विकास खंड की बड़ी सौगात मिली है। जिससे वहां के लोगों में खुशी का माहौल है। इस फैसले से तीन खंड विकास कार्यालयों की निर्भरता भी खत्म हो गई है। गौरतलब है कि परिसीमन के बाद पालमपुर विधानसभा के तहत खंड विकास कार्यालय के सुलह विधानसभा क्षेत्र में चले जाने से पालमपुर खंड विकास कार्यालय से वंचित हो गया था। लंबे समय से यहां के लोगों की मांग को अब जयराम सरकार ने पूरा किया है।

इसके लिए 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने पालमपुर दौरे में इसकी घोषणा की थी। अब मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने से पालमपुर को भी अपना स्वतंत्र विकास खंड मिल गया है। इससे पहले पालमपुर विधानसभा के लोग बैजनाथ, पंचरुखी और भवारना विकास खंडों पर निर्भर थे, जिससे उनके विकास कार्यों में देरी भी हो रही थी।

इस मौके पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर को स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय को मंत्रिमंडल की मंजूरी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम विधानसभा सत्र से लेकर लगातार मांग रखी जा रही थी। यहां तक कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पुरजोर ढंग से इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। अब मंत्रिमंडल में स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय की मंजूरी का पालमपुर वासी स्वागत करते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र खंड विकास कार्यालय में स्टाफ और अन्य सुविधाएं सृजित कर चालू किया जाए।

वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने मंत्रिमंडल की बैठक में पालमपुर को स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय की मंजूरी को भाजपा मंडल कार्यकारिणी, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सभी वादे पूरे हुए हैं। 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने मिनी सचिवालय पालमपुर से इसकी घोषणा की थी और अब इसे पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 50 फीसद महिला पंचायत प्रतिनिधियों को विकास के लिए तीन-तीन खंड विकास कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय को मंत्रिमंडल की मोहर लगने से यह इसके एवज में जनता को गुमराह करने वाले विरोधियों के मुंह में तमाचा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद किया है।