कैबिनेट बैठक के बाद राजस्व अधिकारी संघ करेगा अगला फैसला

कैबिनेट बैठक के बाद राजस्व अधिकारी संघ करेगा अगला फैसला

नूरपुरः सरकार की 22 सिंतबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद राजस्व अधिकारी संघ करेगा अगला फैसला। प्रदेश में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और समस्त राजस्व अधिकारी अपनी वर्षों पुरानी माँगों व स्टाफ के आभाव की समस्यां को लेकर 12 सिंतबर से लगातार काले बिल्ले लगाकर कार्यालयों में बैठकर अपना कार्य कर रहे हैं। कार्मिक और वित् विभाग के सचिव से कई बार मिल चुके हैं और अपनी माँगों को लेकर चर्चा की है। हर बार अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।

आज एक प्रैस नोट में हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा ने बताया कि 22 सिंतबर को शिमला में सरकार की कैबिनेट बैठक मे मुख्यमंत्री ने इस विषय को लाने का आश्वसन दिया है मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से भी बहुत बार इस सम्बंध में मिलन हो चुका है। मुख्यमंत्री ने तहसीलदारों के लिए गाड़ियों का होना आवश्यक बताया और पूरा आश्वासन भी दिया। हमारी अन्य मांगों पर भी गौर करने की बात कही। अभी आगामी कैबिनेट में हमारी गाड़ियों से सम्बंधित मूलभूत आवश्यकताओं पर कोई निर्णय आने की संभावना बनती नजर आ रही है।

माननीय प्रबोध सकसेना ने भी तहसीलदारों को अपने कार्यकाल में बिठाकर सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा की है। सभी प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी आने वाले कैबिनेट मीटिंग में होने वाले फैसले को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। हमारी आगामी रणनीति क्या रहेगी, यह 22 सितंबर की मंत्रिमंडल की बैठक के बाद तय होगी। स्टाफ के आभाव को लेकर अधिकाश राजस्व विभाग के तहसीलदार व नायव तहसीलदार अपने दफ्तरों में खुद लिपिक का काम करके रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन।